Mr. Sumanta Kundu, SRF of the Centre presented poster on the topic 'Oscillating Percolation' in the conference "Fundamental Problems in Statistical Physics XIV" at Bruneck, Italy.
Sutapa Dutta, SRF of the Centre presented poster in the conference "Conformational Ensembles from Experimental Data and Computer Simulations" in Berlin, Germany on the topic 'Temporal correlations among functionally important distant residues of ubiquitin'.
केंद्र में दिनांक 01.09.2017 से लेकर 14.09.2017 तक हिन्दी पखवाड़ा मनाया गया । पखवाड़े की शुरुआत निदेशक महोदय द्वारास्वागत कक्ष में रखे श्वेत पट्ट पर “आज का शब्द” लिख कर की गई । पूरे पखवाड़े के दौरान कई प्रतियोगिताओं तथा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । आशु भाषण,निबंध लेखन,प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । दिनांक 08.09.2017 को ओगलम समूह ने “बाप बड़ा न भैया, सबसे बड़ा रुपैया” नाटक का मंचन किया । दिनांक 14.09.2017 को हिन्दी दिवस समारोह के साथ ही पखवाड़े का समापन किया गया । इस अवसर पर प्रो. राजश्री शुक्ला, विभागाध्यक्ष, हिन्दी विभाग कलकत्ता विश्वविद्यालय, श्री राम नारायण सरोज,उपनिदेशक (पूर्व), हिन्दी शिक्षण योजना तथा श्री विपती जी, हिन्दी अध्यापक, हिन्दी शिक्षण योजना ने अपने वक्तव्य रखे तथा प्रतियोगिता के विजेताओं में पुरस्कार वितरण किया गया ।
The S.N. Bose Centre has taken up many activities / events as per the "Swachhta Action Plan" during 15th September to 2nd October, 2017 viz.- Mass Pledge of all employees of the Centre, Swachhta Awareness Programmes through a drama of short duration, Poster presentation and circulation on the theme "Zero Plastic Green Campus", Mass Cleaning of surroundings including removal of weeds /shrubs /herbs /unwanted plants etc., Cleaning of rooms/ halls/ toilets/window panes, Removal of cobwebs, Broken glasses etc. Some glimpses of the event are presented herewith.
Director and staff of the Centre have taken oath on "Swachhta Hi Seva" at 3.00 PM on 25th September, 2017.
- Prof. Samir Kumar Pal